मधुमास
चम्पई चेतना लिए,
आया है प्यारा मधुमास.
भावों का गीत लिए ,
जीवन संगीत लिए,
आशावंती बहार,
मंद मधुर मीत जिए
सुरमई साँझ ढले मुखरित शुभ हास ।
आया है प्यारा मधुमास |
भोर के अनूठे रंग ,
प्रतिपल मधुरिम विकास ,
मर्मस्पर्शी मुद-हास,
जीवन का सुख सुहास|
कोकिल की तन लिए, पपीहा की पीर,
आया है न्यारा सुख हास|
आया है प्यारा मधुमास |
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment